किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर में अवस्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने हेतु सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन को ज्ञापन सौंपा गया।बिशनपुर के समाज सेवी राजेन्द् खेतावत ने कहा कि बिशनपुर बाज़ार एवं आस पास के गांव की आबादी करीब 80 हजार है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने हेतु 30 हजार की आबादी का प्रावधान है। वहीं उन्होंने कहा कि कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी करीब 12 किलोमीटर है ।जिसकी वजह से अगर किसी तरह के गंभीर बीमारी में इलाज की आवश्यकता हो तो मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

श्री खेतावत ने कहा अगर यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होता है तो यह यह आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में दिए गए आवेदन पर अबतक किए गए प्रक्रिया से संबंधित वार्ता सिविल सर्जन से की गई।जिसपर सिविल सर्जन, किशनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया हैं। कार्य प्रगति पर है, बहुत जल्द विभाग से स्वीकृति मिल जायेगी। सिविल सर्जन ने कहा कि बहुत जल्द श्री अविनाश झा के साथ बिशनपुर बाज़ार जाकर स्थल का मुआयना किया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र खेतावत, केपी आर्या , अविनाश राय, राकेश कुमार उपस्थित थे।