नवादा :माता दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन , नम आंखों से दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में मां दुर्गा की पूजा शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में संपन्न हुई। श्री यशपाल मीणा जिला अधिकारी नवादा और डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा ने रात भर शहर के सभी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जाकर जायजा लिएं। संयुक्त अधिकारियों के द्वारा सिविल कोर्ट ,सरदार भगत सिंह चौक ,प्रजातंत्र चौक ,इंदिरा गांधी चौक ,मिर्जापुर ,बस स्टैंड नंबर 3, पार नवादा ,सद्भावना चौक के साथ-साथ सभी पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किए एवं उपस्थित अधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

संयुक्त आदेश के माध्यम से 225 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ-साथ शस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जो विधि व्यवस्था का 24 घंटे संधारण कर रहे थे। असामाजिक तत्व और उपद्रवियों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर थी ।जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पल-पल की सूचना जिले के सभी स्थलों से प्राप्त की जा रही थी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं रात में पैदल चलकर सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किये, और शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मां दुर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिससे भीड़ को नियंत्रण करने में काफी सुविधा हुई। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, सुरेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला अधिकारी लगातार सभी स्थलों का औचक निरीक्षण कियें ।


संयुक्त आदेश में सोबिया मंदिर के पास आज नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि माता दुर्गा की प्रतिमा सादगी पूर्ण से विसर्जित किया जाएगा। किसी प्रकार का जुलूस निकलने पर रोक लगा दी गई है साथ ही विसर्जन जुलूस मे 50 से आधिक लोगों के शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है इस बीच चार दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद आज अपराह्न मे नम आंखों से पूजा आरती के बाद माँ दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन shobhiya तालाब मे मानव कल्याण विश्व के कल्याण सुख समृद्धी देने की कृपा करने और अगले बरस फिर से दर्शन देने की कामनाओं के साथ विसर्जित कर दी गई।

[the_ad id="71031"]

नवादा :माता दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन , नम आंखों से दी गई विदाई

error: Content is protected !!