असम ! हथियारों का जखीरा बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

असम में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । जहा सेना और पुलिस के ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में जंगल में तीन-चार जगह खुदाई की गई। इसमें 7 पिस्टल, 3रायफल, 192ग्रेनेड, RPG शैल 14, पिस्टल मैंग्ज़ीन 28, AK47 मैंग्ज़ीन 1, SLR गोला बारूद 85, इस तरह काफी बड़ी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुआ है ।

असम चिरांग जिले के एसपी सुधाकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की पुलिस और सेना की यह बड़ी उपलब्धि है ऐसा लगता है की उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। 

[the_ad id="71031"]

असम ! हथियारों का जखीरा बरामद

error: Content is protected !!