डकैती कांड का 24 घंटा के अंदर किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन। 9 अपराधी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बलुआडांगी गांव में हुई डकैती कांड का 24 घंटा के अंदर किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर डकैती कांड में संलिप्त नौ अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। एसआईटी ने अपराधियों से 17 हजार 820 रुपया, आठ मोबाइल एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो, एक मास्टर की सहित चाबी का गुच्छा और एक चाकू जप्त किया है।

एसपी ने बताया एसआईटी में शामिल पदाधिकारियों के सहयोग से घटना में शामिल अपराध कर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने तथा लूटे गए सामानों की बरामदगी हेतु लगातार आसूचना संकलित कर अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल अपराधी कर्मी मंजर मोहम्मद मिनारूल के घर पर छापेमारी की गई जहां उसका अपराधी साथी मोहम्मद शाह एवं अमजद अली उर्फ मंटू भी मौजूद था इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान इन लोगों ने इस घटना में संलिप्त स्वीकार करते हुए बताया कि शाहजहां जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए घर में चार लाख रुपया एवं पशु मक्का बेचने से करीब ₹एक लाख कुल ₹5 लाख घर में रखा था।

उसी पैसे को लूटने के लिए अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया स्वीकारोक्ति बयान में सद्दाम एवं मोहम्मद तारिक आलम उर्फ गुड्डू तथा अन्य को शामिल रहने की बात बताया गया छापेमारी के दौरान इस घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल जिसे शशि चला रहा था तथा पीछे सद्दाम बैठा हुआ था को पकड़ा गया इस बीच इन लोगों से मिली सूचना के आधार पर अंकित राय नीरज कुमार एवं शंभू कुमार को स्कॉर्पियो से भागने के क्रम में पकड़ा गया इस घटना के संदर्भ मेडिकल बैंक थाना कांड संख्या 57/20 दिनांक 13 जून 2020 धारा-395/397 आईपीसी एवं बरामद आर्म्स एवं गोली के संदर्भ में कांड संख्या 58/20 आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार 9 अपराधी में 5 अपराधी किशनगंज जिले के दो अपराधी सीतामढ़ी और दो अपराधी मज्जफरपुर जिले के हैं एसपी ने बताया घटना में शामिल शेष बचे अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी बताया एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को कांड के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

डकैती कांड का 24 घंटा के अंदर किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन। 9 अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!