नदी में डूबने से पिता की मौत ,पुत्र की तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी में मछली मारने गए पिता व पुत्र की डूबने से मौत हो गई। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगी मयनागुड़ी की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जय गणेश , देवानंद गणेश , समल गणेश व लाल गणेश मछली मारने के लिए मेची नदी गए हुए थे। मेची नदी अभी लगातार हो रहे बारिश से नदी का जलस्तर उफान पर है और नदी दो हिस्सों में बंट गई है। इस पार छोटा नदी है तो उस पार बड़ा नदी , तथा बीच में एक बड़ा डांगा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मछली मारने गए सभी लोग छोटा नदी पार कर बड़ा नदी में मछली मारने जा रहे थे। इसी दौरान जय गणेश व समल गणेश डूबने लगें तो उसे बचाने के लिए देवानंद गणेश ने कोशिश की, जिसमें जय गणेश को नदी से निकाला गया।






नदी से निकालते समय जय गणेश की मृत्यु हो गई पर पुत्र समल गणेश का अधिक गहराई में जाने के कारण उसका पता नहीं चल सका है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जय गणेश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। इधर इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं पिता व पुत्र की मौत से उनके परिजनों में रो – रोकर बुरा हाल है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक समल गणेश का पुलिस द्वारा नदी में तलाश जारी है। ग्रामीणों ने बताया कुछ डेढ़ वर्ष पूर्व समल गणेश शादी के बंधन में बंधे थे , आज किसी ने नहीं सोचा था इस तरह का हादसा हो जायेगा।




[the_ad id="71031"]

नदी में डूबने से पिता की मौत ,पुत्र की तलाश जारी

error: Content is protected !!