- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी किया गया निर्देश
- लोगों में बढ़ रही टीकाकरण को लेकर जागरूकता
- जिले में अब 12 सप्ताह बाद लगायी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
किशनगंज /प्रतिनिधि
विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा जिले में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या दिन व दिन कम होती जा रही है। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफ हो रहा है जो काफी संतोषजनक है। इस बीच कोविड टीकाकरण भी जिलें में जारी है। वतर्मान समय में दो अलग आयुवर्ग के लागों का कोविड टीकाकरण अलग-अलग स्थानों पर जारी है। 45 या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीककारण जिले तथा प्रखण्ड स्तर सहित कई स्थानों पर जारी है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। लोगों द्वारा टीकाकरण के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाते हुए नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाया जा रहा है।
सरकार द्वारा लगवायी जा रही कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लिया जाना जरूरी है । जिसके बीच सरकार व वैक्सीन एक्सपर्ट टीम द्वारा निर्धारित समय सीमा तय किया गया है। एक्सपर्ट टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरो डोज की समय अंतराल में बदलाव किया गया है। अब लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के बीच लगायी जाएगी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लगाया जा रहा दूसरा टीका कोवैक्सीन की दूसरी डोज पूर्व की तरह 4 सप्ताह के अंतराल पर ली जा सकती है।
12 से 16 सप्ताह के बीच दूसरी डोज का फैसला कोविड की राष्ट्रीय कार्यरत टीम द्वारा लिया गया है
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की कोविड की राष्ट्रीय कार्यरत टीम द नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) एवं नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑफ वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 द्वारा हुई बैठक में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डोज के समय अंतराल में बदलाव की गयी । अब लोगों को कोविशील्ड के पहले डोज लेने के बाद 12 से 16 सप्ताह के बीच दूसरी डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस बदलाव को स्वीकृति देते हुए सभी राज्यों में इसे लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को लगाया जा रहा दूसरा टीका कोवैक्सीन की दोनों डोज पूर्व की भांति 4 सप्ताह के अंतराल पर लगायी जा सकती है।
बढ़ते संक्रमण को देख लोगों में बढ़ रही टीकाकरण को लेकर जागरूकता :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया ने बताया लोगों में कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
अब लोग स्वयं अपना पंजीकरण सरकार द्वारा दिए गए वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर करते हुए तय समय में अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका का दोनों डोज लगा रहे हैं। टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। सभी टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए प्रतीक्षा स्थल, टीकाकरण केंद्र के साथ ही टीकाकरण पश्चात आधे घंटे तक चिकित्सक की निगरानी में रहने हेतु ऑब्जर्वेशन स्थल उपलब्ध है। टीका के लिए कतारबद्ध लोगों के बीच 2 गज की दूरी के साथ ही पूरी तरह मास्कबद्ध होने का ध्यान रखा जाता है। टीकाकरण के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी जाती है जिससे संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
जिले में 90 हजार से अधिक लोगों ने लिया है कोविड-19 का टीका :
जिले में अब तक 90 हजार 190 लोगों द्वारा कोविड-19 का पहला डोज जबकि 28 हजार 473 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। जिसमे 18 – 44 वर्ष के कुल 6919 व्यक्ति , 45-59 वर्ष के 33103 व्यक्ति एवं 60+ के 28544 व्यक्ति का टीकाकरण किया जा चूका है वही 5826 स्वस्थ्कर्मी एवं 5473 फ्रंट लाइन वर्कर अपना दोनों डोज ले चुके है जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प का भी आयोजन किया जाता है।
टीकाकरण के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी
सिविल सर्जन ने कहा यदि आप कोविड टीका लेने जा रहें हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि टीकाकरण सत्र स्थल पर आप कोविड नियमों का पालन करें। कोरोना संक्रमण फैलने के मुख्य कारणों में एक कारण वैसे लोग हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं पड़ते किन्तु वह कोरोना संक्रमित रहते हैं। इनसे आपके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप कोविड टीका लेने जायें तो कोरोना नियमों की अनदेखी न करें।
उचित तरीके से पहनें मास्क को उचित तरीके से पहनना आवश्यक
सही तरीके से मास्क पहनना कोविड संक्रमण से बचाव का सबसे बुनियादी नियम है। इसके लिए जरूरी है कि आप उचित तरीके से मास्क पहनें। मास्क ऐसे पहने जिससे आपके नाक और मुंह दोनों लगातार ढ़का रह सके, मास्क को बार-बार हाथों से छूने से बचें। मास्क साफ और स्वच्छ हो, पुराने मास्क का उपयोग इस दिन न करें। कोशिश करें कि इस दिन आप दोहरा मास्क पहनें।टीकाकरण सत्र स्थल पर जाते समय अपने साथ सैनिटाईजर अवश्य रखें ताकि अपने हाथों को बार-बार विषाणु मुक्त कर सकें। टीकाकरण सत्र स्थलों पर किसी चीज को छूने से बचें। हाथों का बार-बार सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि हाथ हमारे शरीर के सबसे अधिक क्रियाशील अंग हैं।
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना खातून एवं नाजनीन ने बताया कि आसपास … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों को केंद्र एवं राज्य … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। गौरतलब हो कि ऑल इंडिया मुस्लिम … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने वाले है उससे पहले … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई की विस्तार हेतु प्रवास … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा। साथ … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया जा रहा है। मृतक … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता दिया जाता है जिसकी … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने के बाद बयानों का … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया था। … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज किए जाने के महज़ … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:41:44 … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की चपेट में आया गया … Read more