झारखंड : लातेहार में अपराधियों ने रेलवे के प्रोजेक्ट क्वालिटी इंजीनियर को मारी गोली, हालत नाजुक ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड/लातेहार

लातेहार में एक बार फिर अपराधियों द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट क्वालिटी इंजीनियर के ऊपर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रोजेक्ट क्वालिटी इंजीनियर बिरंची नारायण उड़ीसा के जाजपुर निवासी है और यहां पर अभी कार्यरत है , उन पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई है । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।स्थानीय लोगों के मुताबिक दो की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और फरार हो गए ।

 सदर थाना क्षेत्र के डेमू की यह  घटना है जिसके बाद दहशत का माहौल बना हुआ है ।घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद  डीएसपी कैलाश करमाली एवं सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है । गौरतलब हो की इससे पहले 24 मार्च को भी अपराधियों द्वारा रेलवे के संवेदक विकास तिवारी के ऊपर गोली चलाई गई थी ।सूत्रों की माने तो लेवी वसूली के लिए बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । घायल को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहे हैं ।

[the_ad id="71031"]

झारखंड : लातेहार में अपराधियों ने रेलवे के प्रोजेक्ट क्वालिटी इंजीनियर को मारी गोली, हालत नाजुक ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

error: Content is protected !!