बसंत पंचमी
धर्म /डेस्क
मां सरस्वती की पूजा के लिए समर्पित बसंत पंचमी का पर्व कल यानी 16 फ़रवरी 2021 को मनाया जाएगा।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है
और पंचमी तिथि के दिन ही माँ की पूजा की जाती है
जो कि 16 फ़रवरी 2021 को है…..
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को बुद्धि और विद्या का वरदान प्राप्त होता है।
बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं।
बसंत पंचमी के दिन से ही सबसे सुहाने मौसम बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है।
बसंत पचंमी सर्दी जाने वह
गर्मी के आगमन की आहट देती है।
बसंत ऋतु में फसलों व पेड़-पौधों में फूल और फल लगने का मौसम होता है जिससे प्रकृति का वातावरण बहुत ही सुहाना हो जाता है।
बसंत पंचमी तिथि शादी-विवाह, गृह प्रवेश शिक्षा आदि कार्यों के लिए शुभ फल दायी होती है।
पूजा मुहूर्त :
06:59:11 से 12:35:28 तक
अवधि :
5 घंटे 36 मिनट
आज के दिन ऊपर दिए गए मुहूर्त के अनुसार साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं। देवी सरस्वती की पूजा के साथ यदि सरस्वती स्त्रोत भी पढ़ा जाए तो अद्भुत परिणाम प्राप्त होते हैं और देवी प्रसन्न होती हैं।
ज्योतिष एंड वास्तु परामर्श हेतू सम्पर्क करे…..
परामर्श शुल्क लागू……
what’s app Number…
080786-65041…..