किशनगंज /संवादाता
जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में आगामी 7 नवंबर को मतदान होना है ।मालूम हो कि आज से जिले में प्रचार का शोर थम चुका है और प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं से उन्हें समर्थन हेतु अपील कि जा रही है ।वहीं जिला प्रशासन के द्वारा आज मतदान कर्मियो को मतदान सामग्री उपलब्ध करवाया गया ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार विधानसभा वार प्रखंड में स्थापित डिस्पैच सेंटर से सामग्री वितरित किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चारो विधानसभा के लिए चिन्हित प्रखंडों पूर्व निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी पहुंच कर योगदान देते हुए पोलिंग पार्टी हेतु निर्धारित सभी सामग्री प्राप्त कर ली गई।पोलिंग पार्टी की सामग्री में मतदान के निमित्त सभी प्रपत्र, पंजी, अन्य सामग्री एकत्रित कर पैकेट में उपलब्ध कराई जाती है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो।विदित हो कि इस बार चुनाव में सभी मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है । हेल्पडेस्क पर प्रतिनियुक्त कर्मियो के द्वारा मतदाताओं की कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में सुरक्षा हेतु मास्क ,सैनिटाइजर ,ग्लव्स आदि की व्यवस्था समेत तापमान स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। तदनुसार सभी सामग्री पूर्व में उपलब्ध करा दी गई है।