किशनगंज : जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया समीक्षा बैठक ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /संवादाता

विधान सभा चुनाव के आलोक में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा वीसी के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ की गई एवम् तदनुसार यथाआवश्यक निदेश दिए गए।


शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों की उपस्तिथि में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बीडीओ, एमओआईसी व बीएचएम के साथ चुनाव की तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई।


सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी,किशनगंज द्वारा मतदान केन्द्र पर आने वाले सभी मतदाताओं के थर्मल स्क्रीनिंग समेत कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रतिनियुक्त कर्मियो के प्रशिक्षण और उनकी प्रतिनियुक्ति की बिन्दुवार समीक्षा की तथा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त रूप से निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु कर्मियो को चिन्हित कर लिया गया है, तदनुसार बूथ पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।उन्हें कोविड के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं के तापमान मापने और तदनुसार मतदान करने की अनुमति संबंधी प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। मतदान के दिन सभी कर्मी जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व निर्वहन करें ,सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर लें,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।


जिलाधिकारी ने बीडीओ से प्रत्येक मतदान केंद्र पर क्यू मैनेजर तथा तीन अलग अलग पंक्ति अर्थात् दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिक ,महिला और सामान्य मतदाता की पंक्ति बनवाने पर अद्यतन स्थिति प्राप्त की तथा निर्देश दिया की सभी पंक्ति कोविड प्रोटोकॉल के आलोक में फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर लगवाई जाय तथा पूर्व में ही इसके लिए पर्याप्त गोला मार्किंग का निर्देश दिया गया है।वहीं कृत कार्रवाई से अवगत भी हुए।


सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु चार चार वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर लगवाने का निर्देश दिया गया,जिससे मतदाताओं को कोविड 19 सहित बूथ पर उपलब्ध सुविधाएं व मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके तथा सुगम और सरल रूप से मतदान हो सके। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीएचएम को निदेश दिया गया कि Covid 19 परिप्रेक्ष्य में विधानसभा के स्वास्थ्य नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस हेतु निर्गत दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।वहीं दिव्यांग व 80 वर्ष से ज्यादा उम्र तथा कोविड सस्पेक्टेड/प्रभावित मतदाता के पोस्टल बैलेट से घर घर जाकर संपन्न कराए गए मतदान की जानकारी जिलाधिकारी ने प्राप्त की।


जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 07 नवंबर को शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान के निमित्त पूर्व में गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम,वीडियो सर्विलांस स्क्वाड,वीवीटी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय भूमिका में रहें तथा लगातार छापेमारी कराना सुनिश्चित कराए। डीएम ने
सभी बीडीओ को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है ।


जिला पदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखण्ड क्षेत्र से रवाना होने वाले पोलिंग पार्टी हेतु चयनित स्थल और उनके वापसी हेतु चयनित मार्ग के संबंध आश्वस्त हो लें तथा मतदान समाप्ति पश्चात पोलिंग पार्टी के ससमय वापसी हेतु आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया।


पोलिंग के पश्चात ईवीएम को स्ट्रांग रूप में जमा करने के बिंदु पर निर्देश दिया गया कि हर हाल में प्रयोग किए गए ईवीएम यानी कोटि ए और बी के ईवीएम ही स्ट्रॉन्ग रूम में जमा होंगे।रिजर्व ईवीएम व जिनका मतदान में प्रयोग नहीं हुआ हो,वैसे ईवीएम अर्थात् कोटि सी और डी के ईवीएम वापस वेयर हाउस में ही जमा किया जाय।

किशनगंज : जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया समीक्षा बैठक ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश