किशनगंज :सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवान घायल ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीमा सड़क स्थित फुलवरिया कल्वर्ट के नजदीक बाईक एवं पिकअप वैन के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो में से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

मोटरसाइकिल सवार 12 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल बेरिया बीओपी के जवान बताए जा रहा हैं।टेढ़ागाछ पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने पुलिस जीप से घायलों को पीएचसी टेढ़ागाछ में भर्ती कराया ।

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो एसएसबी के जवानों को किशनगंज भेजा गया।घटना की खबर सुनते ही 12 वीं बटालियन माफी टोला कम्पनी इंचार्ज स्पेक्टर दोरजी ताशी,बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव एवं टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जवानों का हाल चाल जाना।वही दोनो जवान एसएसबी 12 वी वाहिनी के बैरिया बीओपी में पदस्थापित हैं।तपन कुमार दास व मनवीर सिंह,बताया जा रहा हैं।

किशनगंज :सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवान घायल ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती