किशनगंज :एसएसबी ने गुप्त सूचना पर तस्करी का सामान किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

जिले के दिघलबैंक इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन ए कंपनी मोहामारी बीओपी कजला के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार अहले सुबह करीब 2:50 बजे जादूटोला गाँव के नजदीक बॉडर पीलर संख्या 131/2 भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाये जा रहे सामनो को जप्त किया है।

जानकारी देते हुए एसआई उत्तम डे ने बताया कि सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा के बॉडर पिलर संख्या 131/2 के पास भारतीय क्षेत्र के 800 मीटर दायरे से तस्करी के सामनो को तस्कर बॉडर पार कराने की फिराक में है। बीओपी कजला के एसआई उत्तम डे की अगवाई में नाका पार्टी द्वारा करवाई की गई।

करवाई में तस्करी के सामनो में रेड बूल एनर्जी ड्रिंकिंग 15 काटून कूल 360 केन बजाज सीटी 100 बाइक बिना नंबर प्लेट बरामद किया।

उक्त गाड़ी का चेचिस नंबर MD2A18A Z3GPD46510 इंजन नंबर D K101009BM4 पकड़े गए है,पकड़े गए सामनो को आगे की कार्रवाई करते हुए कस्टम के हवाले किया गया।

किशनगंज :एसएसबी ने गुप्त सूचना पर तस्करी का सामान किया जप्त