कटिहार :बुद्धू चौक के दर्जनों घरों में घुसा बारिश और नाला का पानी, बांध पर प्लास्टिक टांग कर रहने को है मजबूर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 बुध चौक अफसर कॉलोनी में दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इसके साथ ही अफसर कॉलोनी स्थित अधिकारियों के आवास से जो पानी मोटर से निकाला जा रहा है। वह भी पानी इस मोहल्ले में ही आ रहा है। जिसके कारण यहां के लोग काफी परेशान है और बांध पर रहने को मजबूर है। इन लोगों के पास ना तो ठीक से रहने की व्यवस्था है ना ही खाने पीने की व्यवस्था है।

इन लोगों के द्वारा इस पानी की निकासी को लेकर फुटानी चौक पर कई बार हंगामा भी किया गया। जहां नगर निगम की ओर से एक पंपिंग सेट वहां लगाया गया था। जो दिन भर पानी फेंकने के बाद शाम को उसे उठाकर लेकर चले गए और समस्या जस की तस बनी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कटिहार जिले में कुछ दिन पहले काफी बारिश हुई थी।

जिसके कारण वह बारिश का पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया था। लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कुछ दिन के बाद अफसर कॉलोनी स्थित अधिकारियों के आवास में भी पानी का जल जमाव था। जिसे मोटर लगाकर बहाया जा रहा था। लेकिन यह पानी कहीं और ना जाकर इसी मोहल्ले में आ रहा था और कई घरों में यह पानी प्रवेश कर गया है।

जिसके कारण यहां के लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं। अब तक इस समस्या को लेकर ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन के लोग यहां पहुंचे हैं और ना ही किसी प्रकार की मदद इन लोगों को दी जा रही है।

कटिहार :बुद्धू चौक के दर्जनों घरों में घुसा बारिश और नाला का पानी, बांध पर प्लास्टिक टांग कर रहने को है मजबूर

error: Content is protected !!