एआईएमआईएम नेताओ ने निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग को लेकर दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज टाऊन हॉल के समक्ष मंगलवार को एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।आयोजित धरना में बिहार सरकार और चुनाव आयोग पर नेताओ ने जमकर निशाना साधा। जिला अध्यक्ष नसीम अख्तर की अगुआई में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले भर के नेता शामिल हुए और सभी के द्वारा निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गई।

गौरतलब हो कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होने के बाद किशनगंज जिले में लाखों लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए निवास प्रमाणपत्र बनाने हेतु आवेदन जमा किया था ।जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जांच के उपरांत निवास प्रमाणपत्र निर्गत किया जा रहा है,लेकिन नेताओ का आरोप है कि प्रक्रिया काफी धीमी है।

जिला अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि सीमांचल में लाखों लोग निवास प्रमाणपत्र से वंचित है और हमारी मांग है कि अविलंब निवास प्रमाण निर्गत किया जाए ताकि लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सके ।वही प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम, डॉ बरकतउल्लाह आदि ने भी जिला पदाधिकारी से संज्ञान लेते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

एआईएमआईएम नेताओ ने निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग को लेकर दिया धरना

error: Content is protected !!