किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल चालक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। जहां ट्रैक्टर का चक्का बाइक चालक युवक के ऊपर चढ़ गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगो ने युवक को जबतक अस्पताल ले जाने का सोचा तबतक मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगो ने घटना की जानकारी ठाकुरगंज थाना की पुलिस को दी। ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।
मृतक की पहचान कुरलीकोर्ट के रहनेवाले 22 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है साथ ही इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले पर थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया, घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।