संवाददाता/किशनगंज
वार्ड पार्षद द्वारा जबरन महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।एक जनप्रतिनिधि के ऊपर लगे आरोप के बाद बुद्धिजीवी वर्ग सख्त कारवाई की मांग कर रहे है।मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
घटना सदर थाना क्षेत्र की है जहां वार्ड संख्या 25 के पार्षद उत्तम झा उर्फ बउआ झा पर विवाहिता ने घर में घुस कर जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि वो रक्षा बंधन में अपने मायके आई थी इसी दौरान बीते 17 अगस्त को उत्तम झा मौका देख कर उसके घर में आया ।उस समय घर में कोई नहीं था ।
पीड़िता ने कहा कि उत्तम झा ने उससे पानी मांगा और जब वो पानी लेकर देने गई उसी समय उसे जबरन पकड़ लिया और मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए जबरन मेरे इच्छा के विरूद्ध बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने कहा कि मेरे द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के पड़ोसी जुट गए और तब तक मेरी माँ भी आ गई और सभी लोगों ने मिलकर उत्तम झा उर्फ बउआ झा को पकड़ लिया ।
पीड़िता ने कहा कि इससे पूर्व भी बउआ झा के द्वारा कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की गई थी जिसे लेकर पंचायती भी किया गया था। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।मालूम हो कि बउआ झा का विवादों से पुराना नाता रहा है ।पीड़िता द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस थाना कांड संख्या 455/25 दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।जरूरत है समाज में छुपे ऐसे भेड़ियों को सख्त सजा दिए जाने की जो जनप्रतिनिधि का चोला ओढ कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।