किशनगंज: एसएसबी की कारवाई में भारत – नेपाल सीमा से मानव तस्कर गिरफ्तार, दो नाबालिग युवती समेत तीन मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के भातगांव कंपनी के जवानों ने दो नाबालिग युवती और नाबालिग युवक को मानव तस्करी गिरोह से बचा लिया। इस मामले एसएसबी ने एक आरोपित को भी अपने हिरासत में लिया। आरोपित का नाम मोहम्मद मुजाहिर ( 20) है। वह पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज जिले के कुर्लीकोट थाना का निवासी बताया गया है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिगों से पूछताछ और कथित तस्कर से पूछताछ से पता चला कि लड़कियों को नेपाल के भद्रपुर बस स्टैंड ले जाया जाना था, जहां एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें लेने वाला था। पीड़ितों के परिवार को बुलाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार व्यक्ति के साथ पुलिस थाना गलगलिया को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि 17 अगस्त को भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती को मानव तस्करी गिरोह से बचा लिया गया।एक अगस्त को 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने सात युवतियों को मानव तस्करी गिरोह से बचाया था। इसमें एक युवती नाबालिग बताई गई। इस मामले में एसएसबी ने दो तस्कर जापान गुरुंग और दीपेश गुरुंग को अपने हिरासत में लिया था। जापान गुरुंग नेपाल का निवासी और दीपेश गुरुंग नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया था।

दोनों तस्कर सातों युवतियों को पासपोर्ट बनाकर हांगकांग भेजने की तैयारी में थे,लेकिन एसएसबी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसके बाद इसी सीमा से जवानों ने 22 जुलाई को एक 16 वर्षीय नाबालिग को मानव तस्करी गिरोह से बचाया था। इस मामले में एसएसबी ने एक मां – बेटा नेपाली नागरिकों को अपने हिरासत में भी लिया था। दोनों मां – बेटा उक्त 16 वर्षीय नाबालिग को मानव तस्करी के उद्देश्य से जबरन नेपाल से भारत के अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे। लेकिन एसएसबी ने इससे पहले ही पकड़ लिया।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज: एसएसबी की कारवाई में भारत – नेपाल सीमा से मानव तस्कर गिरफ्तार, दो नाबालिग युवती समेत तीन मुक्त

error: Content is protected !!