पटना:पूर्व आईपीएस व जनसुराज पार्टी नेता आनंद मिश्रा के साथ साथ पूर्व मंत्री नागमणि ने थामा बीजेपी का दामन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलाई सदस्यता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा एवं राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रमुख आशुतोष कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। गौरतलब हो कि आनंद मिश्रा जन सुराज पार्टी में सक्रिय थे और यूथ विंग की कमान संभाल चुके थे। पिछले वर्ष उन्होंने बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन खास सफलता नहीं मिली।जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा कद्दावर नेता माने जाते है।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं नागमणि की पत्नी सुचित्रा सिन्हा की दूसरी बार भाजपा में लौटीं हैं। भाजपा में इन तीन चेहरों का जुड़ाव विधानसभा चुनाव में सामाजिक समीकरण एवं बूथ मैनेजमेंट दोनों दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। आनंद मिश्रा जहां युवाओं में पकड़ रखते हैं, वहीं नागमणि कुशवाहा का पिछड़ा वोट बैंक और सुचित्रा सिन्हा का महिला नेटवर्क भाजपा की रणनीति को मजबूती देंगे।

भाजपा से जुड़ने वाले सभी नेताओं को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल सदस्यता दिलाई। वहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त भाजपा के अन्य नेताओं ने स्वागत किया। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि दोनों नेताओं के शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और आगामी विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ NDA की सरकार बिहार में बनेगी।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पटना:पूर्व आईपीएस व जनसुराज पार्टी नेता आनंद मिश्रा के साथ साथ पूर्व मंत्री नागमणि ने थामा बीजेपी का दामन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलाई सदस्यता

error: Content is protected !!