जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संयुक्त ब्रीफिंग बैठक
किशनगंज/प्रतिनिधि
आगामी चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व-2025 को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व क्रमशः दिनांक 14, 15 एवं 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। चेहल्लुम पर्व, पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 सहयोगियों की कर्बला की लड़ाई में शहादत की स्मृति में, मोहर्रम के 40वें दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग गम मनाते हैं, कुरान पाठ करते हैं तथा कुछ स्थानों पर मोहर्रम की भांति ताजिया एवं निशान के साथ जुलूस भी निकाला जाता है।
वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, दिनांक 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोग मंदिरों में जाकर देर रात्रि तक पूजा-अर्चना करते हैं। कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पालना सजाया जाता है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। देर रात्रि तक मंदिरों एवं सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पूर्णतः सतर्क एवं अलर्ट रहें, किसी भी समस्या की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने एवं जुलूस मार्ग पर यदि कहीं कचरा या डस्टबिन पड़ा हो तो उसका त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वीडियोग्राफरों की सूची संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध कराने तथा जुलूस मार्ग में पड़ने वाले मंदिर स्थलों पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया। बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं शांति समिति सदस्यों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को जुलूस के वालंटियर्स की सूची रखने, ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग करने, प्रभावी डिप्लॉयमेंट सुनिश्चित करने तथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने नए सिपाहियों को भी ड्यूटी में लगाने एवं ड्रोन संचालन से संबंधित जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया।
जनसुविधा एवं त्वरित नियंत्रण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06456-225152 दिनांक 14.08.2025 के अपराह्न से 17.08.2025 तक अहर्निश (24×7) संचालित रहेगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी के ओएसडी चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, एवं सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी संबंधित थानाध्यक्ष अन्य वरीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम एवं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे।