सांसद डॉ जावेद आजाद ने सड़क निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पौआखाली/रणविजय


सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत फेज-थ्री के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के टी09- एनएच 327 ई रसिया पौआखाली एमडीआर रोड से सुखानी तातपौआ तक 13.2 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से किया है. इस दौरान ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही.

शिलान्यास के पश्चात सांसद और विधायक नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू के आवास पर पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि करोड़ों की राशि से निर्मित होने वाली रसिया सड़क से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी. कृषि रोजगार और शिक्षा से जुड़े व्यवसाय को भी सहायता मिलेगी. उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की हिदायत संवेदक को दी है.

वहीं सांसद ने मौजूदा एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग और एनडीए सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि बिहार में पैसठ लाख मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है और उनमें से सबसे ज्यादा किशनगंज में के मतदाताओं को बांग्लादेशी रोहिंग्या और मृत बताकर मतदाता सूची से नाम काट दिया गया है. मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. कांग्रेस शासन में मतदाताओं के बुनियादी अधिकार को छीनने का काम नही किया गया, लेकिन एनडीए सरकार चुनाव आयोग के जरिए वोट चोरी करने का काम कर रही है.

सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सदन में एसआईआर के नाम पर हो रहे वोट चोरी के मुद्दे पर मुखर होकर सरकार से सवाल किया है. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में आम मतदाताओं की बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेगी. उन्होंने कहा कि दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है पिछली बार हमारे लोग भ्रम में पड़कर चूक कर दी जिस कारण राज्य में एनडीए की सरकार बन गई किंतु इसबार भ्रम में नही पड़ना है और एकजुट होकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मजबूती के साथ वोट करना है.

सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने अल्पसंख्यकों का वोट बटोरकर वक्फ बिल का समर्थन कर अल्पसंख्यकों के ही सीने और पीठ में खंजर घोपने का कार्य किया है. सभा को विधायक सऊद आलम ने भी संबोधित किया.

Leave a comment

सांसद डॉ जावेद आजाद ने सड़क निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास

error: Content is protected !!