टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) 12वीं बटालियन किशनगंज के जवानों ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख़्त कर दी है। इस दौरान सीमा क्षेत्र में आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। बाइक, विक्की वाहन, गाड़ियां, बैग, झोले सहित हर तरह के सामान की गहन तलाशी ली जा रही है।
ताकि किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।सीमा पर तैनात जवान लगातार गश्त बढ़ा रहे हैं और आने-जाने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। सहायक कमांडेंट आयुष दाधीच ने कहा, “भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी का अटूट संबंध है, लेकिन हमारे लिए सबसे पहले देश की सुरक्षा है।
जो भी नागरिक सीमा पार करता है, उसकी जांच करना हमारा कर्तव्य है, और मैं अपने दायित्व को कभी नहीं भूल सकता। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हम अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं ताकि परिंदा भी पर न मार सके। हमारी कोशिश है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, घुसपैठ या तस्करी को जड़ से समाप्त किया जाए।
उन्होंने आगे बताया कि सीमा क्षेत्र के प्रत्येक कोने पर जवान तैनात हैं, हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, और संदिग्ध व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों या अजनबी व्यक्तियों की जानकारी तुरंत एसएसबी या स्थानीय पुलिस को दें,ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। एसएसबी की इस सक्रियता से सीमा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है।