विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित चरघरिया गांव में बिजली संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है। एक माह पूर्व लगाए गए ट्रांसफार्मर के पुनः जल जाने से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।मोबाइल चार्जिंग, हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति, स्कूली बच्चों की पढ़ाई और बिजली पर आश्रित छोटे स्तर के उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि आखिर बार-बार ट्रांसफार्मर क्यों जल रहा है? स्थानीय बुद्धिजीवी राही आलम ने बताया कि बलुआ जागीर पावर हाउस में चार दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई त्वरित कदम नहीं उठाया गया। राही आलम ने यह भी बताया कि वे स्वयं कनिय अभियंता से मिलने के लिए बलुआ जागीर पावर हाउस में तीन घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे के बावजूद उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।
स्थानीय प्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं ने इसे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सलाम आलम, मो. रियासत अली, मो. मुकीम अख्तर, मो. तौसीफ आलम, इलियास, सिकन्दर, जाहिद आलम, मुश्ताक आलम, अलीम उद्दीन, इब्राहिम आलम, जाबिर आलम, गियासुद्दीन, नुरुल हुदा, मो. आलम, मो. मसूद आलम, मो. जाकिर आलम, नजीरुद्दीन सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और तकनीकी जांच कर स्थायी समाधान नहीं खोजा गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।