प्राथमिक विद्यालय धरधरिया में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार/किशनगंज/पोठिया

पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्था पंचायत के कुशियारबाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय धरधरिया में बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल ऑफिस और किचन के ताले तोड़कर मिड-डे मील का राशन, छत से लगे पंखे, बर्तन, तीन गैस सिलेंडर, और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानध्यापक सेहर परवीन ने बताया कि रविवार को सरकारी अवकाश और सोमवार को “लास्ट सोमवारी” की छुट्टी थी। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह विद्यालय पहुँचीं तो देखा कि मुख्य गेट खुलने के बाद ऑफिस और किचन का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी और गोदरेज पूरी तरह अस्त-व्यस्त थे।

चोरी की सूचना पोठिया बीईओ को देने के बाद छत्तरगाछ पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसआई जवाहर राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

चोरी गए सामानों में स्कूल के ऑफिस में रखे तीन छत के पंखे, बर्तन, आवश्यक कागजात, मिड-डे मील का राशन और रसोईघर से तीन गैस सिलेंडर समेत किचन में लगा एक पंखा शामिल है। चोर भागते समय विद्यालय की सीढ़ियों पर दो बोरी चावल छोड़ गए।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन में आक्रोश है। चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और आक्रोश प्रकट करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी प्रधानध्यापक द्वारा इस संबंध में छत्तरगाछ कैंप में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश जारी है।

Leave a comment

प्राथमिक विद्यालय धरधरिया में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

error: Content is protected !!