बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाया।जहां झींगाकाटा हाट के समीप मंगलवार के दिन यात्रियों से भरी एक टोटो अनियंत्रित होकर कई पलटी मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जहां इस घटना में टोटो सवार पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर गड्ढे इतने भयावह हैं कि टोटो चालक संतुलन नहीं बना सका। वहीँ हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
Post Views: 46