BiharCrime: किशनगंज में मदरसा बंद करवाने की मंशा से दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र का गला रेतकर की हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जहीरूद्दीन की हुई थी हत्या, घटना में शामिल दो विधि-विरुद्ध बालक को पकड़ा गया

किशनगंज/प्रतिनिधि

मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहा दो दिन पूर्व मदरसा में पढ़ने वाले दस वर्षीय छात्र की हत्या का खुलासा होने के बाद लोगो में हड़कंप मच गया है।गौरतलब हो कि दो दिनों पूर्व सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा तालुका में मदरसे के छात्र जहीरूद्दीन की हत्या की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।घटना के 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा है।

एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 2 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली की मोतिहारा मदरसा के पीछे स्थित कब्रिस्तान में संदिग्ध अवस्था में एक बच्चे का शव मिला है।सूचना के सत्यापन के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ वन के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।टीम के द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन,तकनीकी साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त हत्याकांड में मोतिहारा तालुका मदरसा के दो विधि-विरूद्ध बालक शामिल थे।घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं दोनो विधि-विरूद्ध बालकों के घटना के समय पहने गये कपड़े को बरामद किया गया है।

मदरसा बंद करवाने के उद्देश्य से कर दी हत्या।

दोनों छात्रों से पूछ-ताछ के क्रम में पुलिस को बताया गया की दोनों बालकों ने यह योजना बनाया था की मदरसा के ही किसी छात्र की हत्या कर देंगे तो मदरसा बंद हो जायेगा और हम लोग अपने घर चले जायेंगे। दोनों आरोपी बालक पिछले कई दिनों से योजना बना रहे थे।

योजना के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया।एसपी सागर कुमार ने बताया कि दोनों बालकों ने पहले भी एक बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया था।

मगर मदरसा के और छात्र वहां पहुंच गये थे इसलिए योजना सफल नहीं हो पाया। 2 अगस्त की रात्रि में करीब 12 बजे मदरसा का ही छात्र मृतक जहीरूद्दीन शौच करने के लिये बाथरूम की ओर गया था।तभी दोनों आरोपी बालक ने मौके का फायदा उठाते हुए उस पर हमला किया एवं जहीरूद्दीन की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, इंस्पेक्टर जन्मजेय शर्मा, अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद मोहन, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रंजन व सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a comment

BiharCrime: किशनगंज में मदरसा बंद करवाने की मंशा से दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र का गला रेतकर की हत्या

error: Content is protected !!