एंबुलेंस और टोटो में भीषण टक्कर,एक की मौत जबकि चार घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज जिले के बेलवा-पांजीपाड़ा रूट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप एक टोटो और निजी एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर में टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान मुजाहिद आलम पिता असम अली के रूप में हुई है।घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से बेलवा की ओर आ रहा एक टोटो और बेलवा से पांजीपाड़ा जा रही रेडियंट नर्सिंग होम की एम्बुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टोटो सवार एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज जारी है, और चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति को गंभीर बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a comment

एंबुलेंस और टोटो में भीषण टक्कर,एक की मौत जबकि चार घायल

error: Content is protected !!