अररिया-गलगलिया रेलखंड को मिली सीआरएस मंजूरी, 110 किमी लंबी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी रेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज


किशनगंज सहित सीमांचल वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अररिया-गलगलिया रेलखंड को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) से मंजूरी मिल गई है। 110.75 किलोमीटर लंबी इस ब्रॉड गेज लाइन परियोजना पर अब जल्द ही यात्री और मालगाड़ियों का संचालन इस रूट पर शुरू होगा।

रेल संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार से शनिवार तक इस रेलखंड का वैधानिक निरीक्षण पूरा कर लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा के अनुसार, निरीक्षण और कमीशनिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

आपको बता दे, इस परियोजना में 64 बड़े पुल और 264 छोटे पुल बनाए गए हैं। साथ ही 15 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण भी किया गया है। यह रेल परियोजना बिहार और आसपास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करेगी।

रेल संरक्षा आयोग भारत में रेलवे सुरक्षा के मामलों की देखरेख करता है। यह रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत काम करता है। आयोग की मंजूरी मिलते ही इस मार्ग पर सुरक्षित ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगा। इस रेल खंड के शुरू होने से किशनगंज सहित सीमांचल के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी। सीमांचल के विकास में यह बहुत मदद पहुंचाएगी।

Leave a comment

अररिया-गलगलिया रेलखंड को मिली सीआरएस मंजूरी, 110 किमी लंबी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी रेल

error: Content is protected !!