बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज के जुलजुली में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शाहबुल अख्तर, आजाद साहिल , पिंटू चौधरी सहित दर्जनों नेताओं को हिरासत में लिया। यह प्रदर्शन बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नीतियों के खिलाफ किया गया था।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार बेरोजगारी के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने जुलजुली के मुख्य चौराहे पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यायक इज़हारुल हुसैन समेत कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया जिसके बाद सभी को थाना लाया गया जहां बॉन्ड भरवा कर सभी को छोड़ दिया गया।स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन ने हिरासत में लिए जाने से पहले कहा, “बेरोजगारी के कारण युवा हताश हैं।

सरकार नौकरियां देने के वादे तो करती है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।” जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा राज्य व्यापी नौकरी दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत किया गया ।

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

error: Content is protected !!