Kppl सीजन 7 में अरशमान 11 ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से दी मात, मैन ऑफ़ द सीरीज बने शाहबाज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कसेरा पट्टी प्रीमियर लीग ( kppl ) सीजन 7 मे फाइनल मुकाबले मे अरशमान इलेवन ( 11 ) ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। शाहबाज बने मैन ऑफ़ मैच। 5 विकट लेकर 11 गेंद मे 31 रन बनाया। पुरे टूनामेंट मे 17 विकट चटकाया। टीम के ऑनर राज आलम, अरमान ने टीम को बधाई दी। इस दौरान डॉ बरकत उल्लाह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास,गगनदीप सिंह उर्फ़ बल्लु, मुन्ना, नसीम,विक्की, तौफीक सहित अन्य मौजूद रहे।

इस दौरान डॉ बरकत ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जीवन मे खेलकूद अतिआवश्यक है। आज कल के भाग दौर के जिंदगी व मोबाइल के दुनिया मे युवा खेल से दूर होते जा रहे हैं। इसलिए युवाओं से अपील है कि खेलकूद को दिनचर्या मे शामिल करें। वहीं वरीय अधिवक्ता शिशिर दास ने कहा कि खेल कूद का कोई उम्र नहीं होता है। मै सीनियर सिटीजन हूं मगर खेलकूद के प्रति रूचि रखता हूं। उन्होंने युवाओं से कहा कि रोजाना खेलकूद के लिए समय निकाले। यह स्वास्थ व स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

Kppl सीजन 7 में अरशमान 11 ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से दी मात, मैन ऑफ़ द सीरीज बने शाहबाज

error: Content is protected !!