संवाददाता/किशनगंज
ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया। सोमवार सुबह शहर से सटे हटवार में घटित घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।
घायल की पहचान पूर्णियां निवासी 24 वर्षीय मो. आरीफ पिता सलीम के रूप में की गई है। घायल कटिहार पसेंजर ट्रेन से सिलीगुडी से कटिहार की यात्रा कर रहा था। जगह नहीं मिलने के कारण वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर करने के दौरान वह सो गया था। लेकिन झटके से वह ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया। आरपीएफ अधिकारी ने पीड़ित के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
Post Views: 97