किशनगंज सैनिक स्कूल का कार्य प्रगति पर,सचिव ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय सरस्वती सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल की प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सैनिक स्कूल की विविध गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही स्कूल की आगामी निरीक्षण विधि के विविध आयामों पर विहंगम दृष्टि डाली गई। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष द्वय नंदकिशोर पोद्दार, शिशिर दास ,कोषाध्यक्ष  नाथून प्रसाद जी,, सचिव व प्रदेश सचिव रामलाल सिंह प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी. समिति सदस्य हरिश्चन्द्र मिश्रा, सुशांत गोप  गुड्डी कुमारी, डॉ मीना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ने की। अपने उद्‌बोधन में सचिव  ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की सफलता के अन्यान्य सोपानों की विस्तार से चर्चा की तथा सैनिक स्कूल के सफल संचालन हेतु समिति सदस्यों एवं आचार्यों को सजग रहने की आवश्यकता पर अपेक्षित मार्गदर्शन किया ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज सैनिक स्कूल का कार्य प्रगति पर,सचिव ने लिया जायजा

error: Content is protected !!