संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के डे मार्केट ओवरब्रिज के निकट फल व्यवसाई से हुए लूट मामले का किशनगंज पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए 5 बादशाहों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि सोमवार को फल व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।घटना के बाद पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई ।
जिसके बाद मामले में 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक पिस्टल,पल्सर बाइक और नकदी रुपए की बरामदगी भी की गई है ।मालूम हो कि सोमवार को दिनदहाड़े बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी रजब अली से हथियार की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार बदमाशो की पहचान मो राशिद अनवर मोहिद्दीन पुर, समीर पिता शकील निवासी सालकी,नदीम पिता किताबुल निवासी कागजिया बस्ती ,आसिफ अंसारी पिता मोहम्मद जमालुद्दीन निवासी सौदागर पट्टी के साथ साथ कासिफ अंसारी निवासी मोहिद्दीनपुर के रूप में हुई है ।
सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है। इस कांड के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन,कुंदन कुमार,इरफान सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे ।