शिक्षक सहयोग कोष के गठन से शिक्षकों को होगा लाभ : ठाकुर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन प्रखंड में शिक्षक सहयोग कोष का गठन किया जाएगा।इस दिशा में शिक्षक संघ की ओर से प्रकिया शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में परिवर्तन कारी शिक्षक संघ के जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षक सहयोग कोष के गठन से शिक्षकों को लाभ होगा।

शुरू में कम-से-कम सौ शिक्षकों के सहयोग से इस कार्य को मूर्त रूप देने की योजना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक,शिक्षिका विभिन्न प्रकार के असाध्य रोग, दुर्घटना और कभी कभी लंबी अवधि तक वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वह आर्थिक रूप से पीड़ित हो जाते है जिसके कारण कई शिक्षक असमय मौत को गले लगाने के लिए बेबस हो जाते है।

इलाज के अभाव में कई शिक्षक अपना जान गवा भी देते हैं जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि समय समय पर बैठक कर निर्णय के आलोक में शिक्षकों को सहयोग राशि जमा करना होगा।और पूरे जमा राशि और खर्च का हिसाब भी शिक्षकों को समय-समय पर दी जाएगी। इस राशि से भविष्य में किसी शिक्षक को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता किया जाएगा।

Leave a comment

शिक्षक सहयोग कोष के गठन से शिक्षकों को होगा लाभ : ठाकुर

error: Content is protected !!