किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत पाकिस्तान के बीच तीन दिनों तक चले युद्ध में जिस तरह से भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को पटखनी देने का कार्य किया है उसके बाद भारतीय वीर जवानों के पराक्रम की पूरे दुनिया में चर्चा ही रही है ।उसी क्रम में सेना के जवानों के पराक्रम और शौर्य को नमन करने के उद्देश्य से सीमावर्ती किशनगंज जिले में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा रविवार को 500 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया।मालूम हो कि भारी बारिश के बावजूद युवाओं का जोश हाई था

मालूम हो कि शहर के मनोरंजन क्लब से निकली तिरंगा यात्रा गांधी चौक होते हुए डे मार्केट पहुंच कर समाप्त हुआ ।इस दौरान देशभक्त नौजवान भारत माता की जय,वंदे मातरम,भारतीय सेना जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे ।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि आज पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को देख लिया है कि अगर भारत की तरफ कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसका आंख निकाल लिया जाएगा।भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 100 किलो मीटर अंदर घुस कर आतंकी अड्डों को नष्ट करने का कार्य किया है जिसके लिए हमारी सरकार और सेना का जितनी तारीफ की जाए कम है ।
पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और पाकिस्तान अब अगर कोई हिमाकत करता है तो मिट्टी में मिला दिया जाएगा। विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी मुल्क है और अब अगर वो किसी तरह की ओछी हरकत करता है तो गोली का जवाब गोला से हमारी सेना देने में सक्षम है और सरकार ने इसके लिए पूरी छूट दे रखी है।इस मौके पर जिला महामंत्री मनीष सिन्हा नगर महामंत्री कमलेश शर्मा, युवा मोर्चा से पूर्ण कुमार अंकित कौशिक विद्यार्थी परिषद से अमित मंडल दीपक चौहान मृत्युंजय बजरंग दल से सुनील तिवारी विक्रम मिक्की साहा ,फूल कुमार, अभिषेक विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टाणी,संजय पासवान ,जमशेद,विशाल साहा,दुर्गा स्वर्णकार ,सरस्वती कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।