किशनगंज:जिले में चल रहा है शस्त्र का भौतिक सत्यापन,सदर थाने में अब तक 43 आर्म्स का हुआ भौतिक सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले के लाइसेंसी आर्म्स के सत्यापन की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से चल रही थी।आर्म्स का सत्यापन शनिवार 17 मई तक होना था। शनिवार तक कुल 43 आर्म्स का सत्यापन किया गया।डीएम विशाल राज ने आर्म्स के भौतिक सत्यापन का निर्देश जारी किया था।निर्देश के बाद सभी थानों में आर्म्स के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

निर्देश के बाद आर्म्स लाइसेंस धारियों को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन थानों में जाकर कराना था। इसके लिए 17 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी थी। सदर सीओ राहुल कुमार ने बताया है कि आगामी चुनाव को देखते हुए डीएम के निर्देश पर सदर थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।कुल 155 आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन किया जाना था।

जिसमें 43 आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन किया जा चुका है।आगे इसकी रिपोर्ट डीएम को की जा रही है।आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए, सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारक को सत्यापन के लिए उपस्थित होना था।थानावार सत्यापन के लिए अंचल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

डीएम ने सभी सीओ को संबंधित थानों में निर्धारित अवधि में उपस्थित होकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया था। वहीं सदर थाना क्षेत्र में लगभग 125 शस्त्र धारक हैं।सत्यापन के दौरान सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी व अंचल कर्मी सत्यनारायण राम आदि मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:जिले में चल रहा है शस्त्र का भौतिक सत्यापन,सदर थाने में अब तक 43 आर्म्स का हुआ भौतिक सत्यापन

error: Content is protected !!