किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के आदर्श थाना ठाकुरगंज अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के अंदर स्थित एक शेड में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। शव को अचानक देखते ही घटनास्थल पर लोगो का हुजूम लग गया और लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है।घटना शनिवार की है
मृतक व्यक्ति की पहचान बलदेव प्रसाद (30 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति के पिता का नाम नया लाल गणेश है,जो कि फाराबाड़ी का रहनेवाला है। जहां लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति काफी सालों से इधर उधर भटककर रहता था और दैनिक मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था। वही इधर सूचना मिलते ही मौके पर नप अध्यक्ष सिकंदर पटेल और थाना ठाकुरगंज थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टिकोण से आत्महत्या ही लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।