फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
प्रख्यात चिकित्सक एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश से जिला और स्थानीय शाखा में विभिन्न पदों पर आसीन रहें सौ वर्षीय डॉ. महेश्वरानंद ठाकुर उर्फ मंटू ठाकुर का निधन पर आईएमए द्वारा अनुमंडल अस्पताल स्थिति पार्क में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज के सभी निजी डाक्टर मौजूद थे। डाक्टरों द्वारा 12 बजे तक निजी अस्पताल बंद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर आईएमए के सदस्य समेत बड़ी संख्या में डाक्टरों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर डॉ अजय सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
यक्ष्मा रोग के विशेषज्ञ के रूप में बिहार और नेपाल में डॉ. मंटू ठाकुर काफी लोकप्रिय व प्रतिष्ठित थे। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के ये चिकित्सक रहे हैं, और शुरुआत में पटना में पदस्थापित थे। लेकिन बाद के दिनों में फारबिसगंज में सरकारी और निजी सेवा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई।
कालाजार के इलाज के जनक व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर से इनका व्यक्तिगत निजी संबंध रहा। पटना के मशहूर चाइल्ड रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अखिलानंद ठाकुर से पारिवारिक संबंध रहा।
