दिघलबैंक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 20 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक/मो अजमल

दिघलबैंक थाना क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।जहा जांच के दौरान एक महिला को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर दिघलबैंक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक महिला को देसी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले SSB और दिघलबैंक पुलिस ने संयुक्त अभियान में 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।

लगातार हो रही छापेमारी से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Leave a comment

दिघलबैंक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 20 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार