विशाल बरगद की टहनी टूटकर ई रिक्शा पर गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज जिले के खारूदह में तेज हवा के कारण एक विशाल बरगद की टहनी ई-रिक्शा पर गिर गई। इस हादसे में चालक समेत 5 लोग घायल हो गए।

घटना रविवार संध्या करीब 4 बजे बीच की है। जहां पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदह ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 सुबह से चल रही तेज हवा के कारण बरसों पुराने बरगद की टहनी टूटकर ई-रिक्शा पर गिर गई। हादसे में कुछ लोगों के हाथ-पैर में चोटें आईं। कुछ के सिर में भी चोटें लगीं है। कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 की गाड़ी से सभी घायलों को पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी लोग ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बरगद की टहनी टूटकर वाहन पर गिर पड़ी। इस हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई और अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

विशाल बरगद की टहनी टूटकर ई रिक्शा पर गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

error: Content is protected !!