कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के शाहिद एजुकेशन सेंटर मिर्जा बाग में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साथ ही इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान के साथ विदा किया गया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि अब हमारे इलाके में भी धीरे-धीरे पढ़ाई का माहौल बन रहा है।

इसके लिए इलाके में शिक्षाविद जगह जगह बेहतर शिक्षण संस्थान खोलकर बच्चों को बेहतर तालीम व तरबियत दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर शाहिद एजुकेशन सेंटर के निदेशक सरफराज अहमद ने शिक्षा व संस्कार ( तालीम व तरबियत)पर फोकस किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है।इस धन का आप उपयोग कर जीवन की नैया को पार लगा सकते हैं।
उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारी बनने का भी आह्वान किया।संस्कार इंसान की पहचान है एक संस्कारी इंसान कामयाबी की मंजिल को आसानी से छू सकता है। अपने से बड़े और उस्ताद का सम्मान करें और छोटों से प्यार करें।
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को विधायक हाजी इजहार असफी शाहिद एजुकेशन सेंटर के निदेशक सरफराज अहमद के द्वारा मेडल व अन्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।समारोह का समापन सामूहिक दुआ के साथ किया गया। इस मौके पर शिक्षा विद मु मोहतसिम सफी,मु आसिफ आलम,मुफ्ती हैदर अली,मु असद आलम समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद थे।