बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण रूपेण रोकथाम करने के निर्देश के आधार पर रविवार की शाम बहादुरगंज पुलिस एवं दंडाधिकारी के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गुदरी बाजार स्थित एक दुकान मे छापामारी कर मौक़े से 320 ग्राम गांजा एवं मादक पदार्थ के सेवन हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य सामग्री को जब्त करते हुए धंधेबाज सुजीत बसाक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
वहीँ दंडाधिकारी की मौजूदगी मे ही पुलिस टीम द्वारा सुजीत बसाक के घर पर भी छापामारी कर मौक़े से 5केजी 918 ग्राम गांजा को बरामद किया गया ।मालूम हो कि कुल 6केजी 238ग्राम गांजा को पुलिस द्वारा मौक़े से स्वतंत्र गवाह के सामने जब्त किया गया।इस कारवाई में नशीले पदार्थ गांजा के अलावा एक मोबाइल फ़ोन, 3130रुपये नगद सहित नशीला पदार्थ पेकिंग पॉलीथिन रैपर एवं एक वेट मशीन को भी जब्त किया गया।
मामले मे पुलिस छापेमारी दल मे शामिल पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के प्रतिवेदन पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत थाना मे कांड संख्या 08/25 को दर्ज किया गया है। मामले मे सुजीत कुमार बसाक को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।