किशनगंज:चेस क्रॉप्स शतरंज में आयुष, आर्यन, आदर्श व अपर्णा बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता रविवार को खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में संपन्न हुई। इसके अपने-अपने विभागों में आयुष कुमार, आर्यन राज, आदर्श भास्कर एवं अपर्णा शर्मा चैंपियन बने। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 51 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्हें 4 विभागों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। सीनियर बालक विभाग में आयुष के बाद केशव मित्तल एवं अथर्व राज को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर ओपन विभाग में आर्यन के बाद जयश्री प्रभा एवं युवराज साह क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक विभाग में नैतिक बोथरा एवं कौनिक जैन, चैंपियन खिलाड़ी आदर्श के पीछे-पीछे रहे। जबकि बालिका विभाग में अपर्णा के बाद रीवा अग्रवाल एवं रूही सिंह क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इन विजेताओं सहित सारे प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव श्री दत्ता, आयोजन सचिव श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, अभिभावकगण यथा गौतम सोमानी, पिंकी भास्कर, मनोज कुमार दास, अमित कुमार, मौमिता घोष एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया। मौके पर प्रतिभागी के रूप में सार्थक, श्रीजय, हार्दिक, नितिन, अमैरा, आद्विक, स्वर्णदीप, अनंत, विवान, रचित, ऋषभ, प्रतीक, रौनक, कुंज, शिव, इनाया, बृजराज, गौरव, रेयांश, फैजा,आरहान,दर्श, सुप्रीति,आरब, सृष्टि, रिशिता, शान्वी, वैष्णवी एवं अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज:चेस क्रॉप्स शतरंज में आयुष, आर्यन, आदर्श व अपर्णा बने चैंपियन

error: Content is protected !!