दिवंगत थाना अध्यक्ष को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

दिवंगत थाना अध्यक्ष स्व अंकित कुमार दास को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मालूम हो कि जिले के ठाकुरगंज निवासी और बेतिया में मटियरिया थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की रविवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। जिसके बाद उनके शव को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चूरली स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया ।

जहां सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार और पुलिस बल के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में किशनगंज पुलिस की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है।उन्होंने कहा कि भगवान परिजनों को शक्ति प्रदान करे यही ईश्वर से प्रार्थना करते है।

दिवंगत थाना अध्यक्ष को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई