किशनगंज/प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम लगातार पियक्कड़ों और शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है।उसी क्रम में टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 16 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार
करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हलीम चौक निवासी शिवशंकर पासवान के रूप में हुई है।जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने बंगाल से शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं रामपुर चेकपोस्ट से दो और ब्लॉक चौक चेकपोस्ट से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी 15 आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जबकि शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 45