किशनगंज/प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत समेसर पंचायत में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के मुताबिक तैयब टोला मस्जिद से स्कूल तक मनरेगा के तहत मिट्टीकरण सह सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य में सिर्फ लीपापोती हो रही है ।
ग्रामीण हबीबुर रहमान,शोभा लाल,दीपक कुमार, हरि प्रसाद ,लक्ष्मी नारायण ,कुंदन कुमार,अंतिम कुमार सिंह आदि ने कहा कि एक साल पूर्व भी समिति के द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया था और अब फिर से मुखिया के द्वारा लीपापोती की जा रही है और कोई प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है ग्रामीणों ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर सख्त कारवाई की जानी चाहिए।
वही इसी पंचायत के वार्ड संख्या 2 और 3 में मुख्य सड़क से बम भोल के जमीन होते हुए ललचन के घर तक आधा अधूरा मिट्टी करण कार्य किया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कारवाई की मांग की है ।
ग्रामीणों ने इस दौरान मुखिया पर मनरेगा जॉब कार्ड भी नहीं देने का आरोप लगा और कहा कि मुखिया ने जॉब कार्ड रख लिया है।जबकि पूरे मामले पर मुखिया प्रतिनिधि सपन कुमार सिन्हा से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो बाहर है। वही पूरे मामले पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आलेंदु कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी ।