उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनामारी का एसीएस ने वीडियो कॉल पर किया निरीक्षण,प्रधानाध्यापक को लगाई फटकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने लाइव वीडियो कॉल के जरिये बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनिमारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे लाइव वीडियो कॉल के माध्यम से एसीएस एस. सिद्धार्थ ने सुबह 10:30बजे विद्यालय मे संचलित कक्षा पांच का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम मे विद्यालय कक्षा मे शिक्षक को अनुपस्थित देख एवं 10:30 तक पठन पाठन प्रारम्भ न होते देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्तो कुमार यादव को उन्होंने जमकर फटकार भी लगाई और शिक्षकों को विद्यालय मे पठन पाठन एवं बच्चों की विद्यालय मे कम उपस्थिति व बिना स्कूल ड्रेस के छात्रों का विद्यालय मे देखे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए टाइम पास जैसे शब्द एवं विभागीय पदाधिकारीयों से जांच कराये जाने की बात कही।

जाँच के क्रम मे कक्षा पांच मे सीमेंट का बोरा पाए जाने को वर्ग कक्ष में कचड़ा बताकर साढ़े दस बजे तक कक्षा का ब्लैक बोर्ड खाली पाए जाने पर भारी असंतोष व्यक्त किया।बताते चले की शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनिमारी का एसीएस के द्वारा रेंडम विडिओ काल के जरिये जांच किये जाने एवं एसीएस द्वारा प्रधान शिक्षक एवं वर्ग शिक्षक को जमकर फटकार लगाए जाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र के अन्य विद्यालय के शिक्षकों मे हड़कंप मच गया है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनामारी का एसीएस ने वीडियो कॉल पर किया निरीक्षण,प्रधानाध्यापक को लगाई फटकार