शेयर बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 24200 के नीचे फिसला 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी है ।मालूम हो कि निफ्टी 338 अंकों की गिरावट के साथ 24224 पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है । सेंसेक्स लगभग 1100 अंक की गिरावट के साथ 80200 पर पहुंच गया है। वही बैंक निफ्टी में 850 अंकों की गिरावट हुई है और बैंक निफ्टी 52370 पर पहुंच गया है।

मिडकैप निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है ।मिडकैप निफ्टी 183 अंकों की गिरावट के साथ 12887 पर पहुंच गया है ।बताया जा रहा है कि कमजोर वैश्विक संकेतों और फेड ब्याज दरों में कटौती से पहले निवेशक प्रतीक्षा में है ।

जिसकी वजह से यह गिरावट हो रही है । अडानी ग्रीन,टाटा स्टील,IRFC, विप्रो,TTML, अडानी पवार, आइडिया,gpil,वेदांता,chalet, Tata motors,ITI, BSE , कल्याण ज्वेलर्स जैसे तमाम मल्टीबेगर शेयर में गिरावट देखने को मिल रहा है ।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 24200 के नीचे फिसला