किशनगंज शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर चलता है एंट्री माफियाओं का राज,कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इंट्री माफिया के गुर्गे देते है पत्रकार को ही धमकी

किशनगंज/प्रतिनिधि

मौसम भले ही बदलता हो लेकिन किशनगंज जिले में एंट्री माफिया का कारोबार बदस्तूर जारी रहता है।ठंडी ,गर्मी हो या फिर बरसात कभी यह कारोबार बंद नहीं होता ।बिहार बंगाल सीमा पर बैठे अवैध इंट्री के कारोबारी हमेशा शक्रिय रहते है ।जिनके द्वारा अलग अलग समय पर इंट्री का सिर्फ कोड बदला जाता है लेकिन इंट्री जारी रहती है ।बात दे की राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर इंट्री माफियाओं की सह पर ओवर लोड ट्रकों का परिचालन जारी है ।

एंट्री माफिया दिन के उजाले में सीमेंट केमिकल और फ्लाई ऐश,गिट्टी लोड ओवर लोड ट्रक पार करवाते है ।जिससे राष्ट्रीय राज मार्ग अलग अलग स्थानों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है साथ ही आये दिन दुर्घटना आम हो गयी है।
लोगों का कहना है कि सड़क पर ओवरलोड ट्रक बेलगाम तरीके से चल रहे हैं। इसपर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक ओवर लोडेड ट्रको को पार करवाने के नाम पर ट्रक मालिकों से मोटी उगाही किया जाता है तो दूसरी तरफ सरकार के राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।राजद जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा ने बताया कि ओवर लोड गाड़िया धड़ल्ले से चल रही है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को पकड़ा जाता है जो इंट्री नहीं करवाते । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी इस एंट्री के खेल पर अविलंब प्रतिबंध लगाने का मांग किया है ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर एंट्री माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो इस अवैध धंधे के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।जबकि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नियम की धज्जी उड़ाते हुए यहां सारा खेल चल रहा है ।जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी से ओवर लोड ट्रको के संचालन पर पूछने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

किशनगंज शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर चलता है एंट्री माफियाओं का राज,कारवाई की मांग

error: Content is protected !!