टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने सोमवार को डीएम कार्यालय किशनगंज में डीएम से मिलकर प्रखंड क्षेत्र में कटावरोधी कार्य कार्य कराने की मांग की है।उन्होंने इस दौरान डीएम को लिखित आवेदन देकर कटावरोधी कार्य कराने की गुहार लगाई है।
प्रखंड प्रमुख ने सुहिया हाट, मालीटोला, हरहरिया , धपर टोला, हवाकोल , देवरी खास आदि जगहों पर रेतुआ एवं कनकई नदियों हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटावरोधी कार्य कराने की मांग की है।प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने बताया कि जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है।
उन्होंने आवेदन को स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि इस साल नदियों कटाव से इलाके में काफी नुकसान हुआ है।दर्जनों घर कटाव के कारण नदी में विलीन हो गए और लोग विस्थापित होकर यत्र-तत्र रहकर गुजर बसर कर रहें हैं।
Post Views: 197