सुपौल।सोनू कुमार भगत
पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दोनों शवों के घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। असमायिक मौत के बाद मृतक की पत्नी 40 वर्षीया मालती देवी, माता मंजेश्वरी देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है। लोगों ने बताया कि मृतक मनोज का इकलौता पुत्र जयदेव कुमार कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा है। पिता की असमायिक हुई मौत की जानकारी के बाद रविवार अपराह्न घर पहूंचे पुत्र ने दिवंगत पिता को मुखाग्नी दी।
पुत्र के आंसु थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दुसरे मृतक 12 वर्षीय आशीष के शव को देख माता रेणु देवी बहन अंशु, मनीषा व शिवानी सहित अन्य परिजनों के बीच चीख पुकार मची है। आशिष अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। आशिष के शव का अंतिम संस्कार के लिए बाहरी प्रदेश में रह रहे उसके पिता का इंतजार किया जा रहा था।
जानकारी अनुसार मृतक मनोज साह के सगे भतीजे सुमन की शादी बीते 5 दिसंबर को हुई थी तथा 6 दिसंबर को रिसेप्शन था। रिसेप्शन के अगले दिन हादसे के बाद परिजनों की खुशी गम मे तब्दील हो गई है। असमायिक हुई मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और शोक संवेदना व्यक्त करने लोगों की भीड़ जूटी है।